मानक के अनुरूप लगाई जाए सामग्री ठेकेदार को दी हिदायत
सभा सद की पहल पर सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ
कोरांव, प्रयागराज (सत्यम तिवारी)। नगर पंचायत कोराव के वार्डों में कराए जा रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मानक के अनुरूप कार्य न कराने की शिकायत सभासदों के द्वारा की गई थी। सभासदों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अधिकारी बंटी कुमारी ने मंगलवार को नगर पंचायत कोरांव के शास्त्री नगर मोहल्ले के सभासद शैलेश सिंह शैलू की शिकायत पर निर्माणाधीन इंटरलॉकिंग सड़क का निरीक्षण किया। जहां ठेकेदार मानक के अनुरूप ईंट डिवाइडर में नहीं लगी और मौके पर तीन नम्बर का ईंट मिलने से नराजगी जताते हुऐ अधिशासी अधिकारी बंटी कुमारी ने ठेकेदार को हिदायत देते हुए तत्काल ईंट को बदलवाए जाने व मानक के अनुसार निर्माण कार्य को पूरा करने तथा सभासदों की शिकायतों को गंभीरता से लेने की बात कही। इसी तरह वार्ड नंबर 7 आजाद नगर मोहल्ले में निर्माणाधीन इंटरलॉकिंग सड़क का इओ ने निरीक्षण किया जहां उन्होंने सभासद सूफिया बेगम पत्नी सनवर अली द्वारा की गई शिकायत के अनुरूप मामला सही पाया गया और डिवाइडर के ईंट की जुड़ाई भस्सी से की जा रही थी। जिस पर उन्होंने तत्काल रोक लगाते हुए मानक के अनुसार जुड़ाई कराने का निर्देश ठेकेदार को दिया। दोनों सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष कोरांव ओमप्रकाश केसरी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि अध्यक्ष की निष्क्रियता से नगर के विकास कार्यों में लूट मची हुई है। और भारी भरकम धनराशि का बन्दर बांट किया जा रहा है। वहीं शिकायत कर्ताओ की शिकायतों पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। और जिससे सरकारी खजाने को खंगाल भारी धनादोहन किया जा रहा हैं। इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी बंटी कुमारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में खामियां पाई गई। जिन्हें सुधारने के लिए ठेकेदारों को निर्देशित किया गया है।