नेहरू पार्क ड्रेन और यादवपुर ड्रेन के अवरोधन एवं डायवर्जन संबंधित कार्यों का भी निरीक्षण किया गया जिसके दौरान दोनों ड्रेन में अवरोध नालों की दीवार का संरेखण सही नहीं पाया गया। कार्यों की प्रगति भी धीमी पाई गई तथा गुणवत्ता में भी कमी थी। थर्ड पार्टी एजेंसी द्वारा दिए गए फीडबैक का कम्प्लायंस भी समयबद्ध तरीके से नहीं किया गया था। मंडलायुक्त ने इस पर खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई तथा शीघ्र ही गुणवत्ता में सुधार करते हुए अपेक्षित लेबर डिप्लॉय करने तथा हुए सभी कार्यों को 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
महाकुंभ-2025: मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण, धीमी पाई गई कार्यों की प्रगति
الجمعة, يوليو 19, 2024
0
Tags