Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बिशप जॉनसन परीक्षा केंद्र के अन्य कर्मचारियों से भी होगी पूछताछ, पेपर लीक से जुड़े पूछे जाएंगे सवाल

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। आरओ-एआरओ पेपर लीक प्रकरण से संबंधित केस की विवेचना में जुटी एसटीएफ बिशप जॉनसन गर्ल्स कॉलेज परीक्षा केंद्र के कुछ अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगी। इन कर्मचारियों से 11 फरवरी को परीक्षा वाले दिन कॉलेज में हुए घटनाक्रम के बाबत सवाल जवाब किए जाएंगे।
आरओ-एआरओ का पेपर दो जगहों से लीक हुआ, जिनमें से एक बिशप जॉनसन गर्ल्स कॉलेज कटरा भी है। परीक्षा वाले दिन केंद्र व्यवस्थापक अर्पित विनीत यशवंत की मदद से झूंसी निवासी स्कूल संचालक कमलेश पाल ने कॉलेज में घुसकर पेपर की फोटो खींचकर प्रकरण के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा के करीबी डॉ.शरद सिंह पटेल काे भेजा था, जिसके बाद पेपर लीक हो गया था। अर्पित व कमलेश को एसटीएफ जेल भेज चुकी है। जांच में यह बात भी सामने आई है कि परीक्षा नियमों को ताक पर रखकर अर्पित को नियमित कर्मचारी न होते हुए भी केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया।
इस मामले में तत्कालीन प्रिंसिपल को नोटिस जारी किया जा चुका है। जबकि, कुछ बिंदुओं पर जानकारी के लिए डीआईओएस को भी बुलाया गया है। सूत्रों के मृताबिक, एसटीएफ इस मामले में स्कूल के कुछ अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की तैयारी में है। इनमें वह कर्मचारी शामिल हैं जो परीक्षा वाले दिन कॉलेज में मौजूद थे। जल्द ही इन्हें नोटिस जारी कर बुलाया जाएगा।
डायोसीस लखनऊ के बिशप मौरिस एडगर दान ने भी गत दिनों प्रिंसिपल की कुर्सी को लेकर चल रहे हंगामे और धक्कामुक्की के बाद तत्कालीन प्रिंसिपल पर आरओ-एआरओ परीक्षा में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था। यह भी कहा कि इनका नाम एसटीएफ की सूची में है। प्रिंसिपल को नोटिस जारी कर उपस्थित होने का आदेश जारी किया गया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad