प्रयागराज (राजेश सिंह)। सोमवार को संपूर्ण भारत में लागू हुए नये कानून भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (BNSS), भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 (BSA) के संबंध में थाना नैनी परिसर में एडीसीपी यमुनापार अभिजीत कुमार की अध्यक्षता में एक गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसके मुख्य अतिथि जनपद के जॉइन्ट डायरेक्टर प्रॉसिक्यूटर ओमप्रकाश राय एवं पीओ डॉo आनंद कुमार.एव संदीप कुमार की गरिमामय उपस्थिति मे एवम प्रभारी निरीक्षक थाना नैनी यश पाल सिंह तोमर के संचालन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर थाना के समस्त उपनिरीक्षक एवम पुलिस कर्मी व क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्ति, अधिवक्ता गण आदि प्रबुद्ध वर्ग के उपस्थित महानुभावों का ज्ञान-अर्जन कर मार्गदर्शन किया गया।एवम क्षेत्रीय अधिवक्ता गण द्वारा भी नई धाराओं के विषय में जनमानस को अवगत कराया गया तथा व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।