Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज: माफिया गणेश यादव के मकान और मार्केट पर चल चुका है बुलडोजर, दर्ज हैं दर्जन भर मामले

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। रंगदारी मांगने के मामले में झूंसी में गत दिनों गिरफ्तार किए गए माफिया गणेश यादव यूपी सरकार की माफिया की लिस्ट में शामिल है। हवेलिया झूंसी निवासी गणेश यादव पर सरायइनायत और झूंसी सहित जिले के कई थानों में करीब दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। जनवरी 2021 को पीडीए ने झूंसी के न्याय नगर गेट के सामने स्थित उसके तीन मंजिले मार्केट और हवेलिया स्थित आलीशीन मकान को ध्वस्त किया जा चुका है। 
झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलिया की संगम विहार कालोनी में 31 दिसंबर 2023 को जमीन पर कब्जे को लेकर हुई गोलीबारी मामले में वांछित चल रहे प्रदेश स्तरीय चिन्हित भू माफिया गणेश यादव को शनिवार की दोपहर झूंसी पुलिस ने जीटी रोड के किनारे स्थित एक चाय की दुकान के पास से गिरफ्तार कर लिया था। भू माफिया गणेश यादव के गिरफ्तार होने की खबर इलाके में फैली तो खलबली मच गई। पुलिस ने गिरफ्तारी के चंद मिनट बाद ही उसे जेल भी भेज दिया। वांछित चल रहा प्रदेश स्तरीय भू माफिया गणेश यादव झूंसी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके खिलाफ झूंसी और सरायइनायत थाने में दस से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कटरा निवासी रवि प्रताप 31 दिसंबर 2023 की दोपहर तकरीबन सवा एक बजे झूंसी के संगम विहार में रहने वाले दोस्त इरफान के निर्माणाधीन घर पर आए थे। साथ में उत्पल सिंह,विनय सिंह और कृष्णा भी थे। तभी दो चार पहिया और कई बाइक से एक दर्जन लोग वहां पहुंचे। दबंगों ने झूंसी के भू माफिया गणेश यादव का नाम लेते हुए कहा कि बगैर पांच लाख रुपये दिए तुम निर्माण कार्य नहीं करा सकते हो। इसके बाद बात बढ़ी तो दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडा, रॉड और अवैध असलहों के साथ हमला कर दिया।
दबंगों में से एक युवक फिल्मी स्टाइल में दोनों हाथों में पिस्टल लेकर फायरिंग करता रहा। उसने तकरीबन दस राउंड फायरिंग किया था। इस दौरान रवि समेत अन्य लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना रहे इकबाल को पिस्टल सटाकर उसका मोबाइल भी लूट लिया गया था। हमले में रवि प्रताप के सिर में चोट आई थी। इस मामले में पुलिस ने मौके से पिस्टल के खोखे भी बरामद किए थे।

रिंकू पहलवान भी हो चुका है गिरफ्तार

रवि की तहरीर पर भू माफिया गणेश यादव उसके बेटे रवि यादव, कुलदीप यादव, रिंकू उर्फ आलोक कुमार यादव उर्फ पहलवान,शनि गिरि, रोहित यादव, अंशू यादव, राणा यादव, विशाल सिंह पटेल, मंजीत यादव, दीपक यादव व सचिन यादव नामजद के साथ ही सात-आठ अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास,रंगदारी, लूट समेत कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पूरे मामले में अब तक रिंकू पहलवान की ही गिरफ्तार हो सकी थी। इसी बीच शनिवार की दोपहर में झूंसी पुलिस ने मुख्य आरोपी भू माफिया गणेश यादव को थाने से कुछ मीटर की दूर पर जीटी रोड के किनारे स्थित मल्लू चाय के दुकान के पास से उसे गिरफ़्तार कर लिया।

गणेश पर 10 मुकदमे हैं दर्ज

हवेलिया झूंसी निवासी गणेश यादव पर 10 मुकदमे दर्ज हैं। 2020 में माफिया के खिलाफ कार्रवाई के दौरान उसके आलीशान मकान को भी बुलडोजर चलवाकर ढहा दिया गया था। गणेश यादव के 1500 वर्गगज में बने आलीशान तीन मंजिला मकान को पांच बुलडोजर लगाकर ढहा दिया गया था। गणेश पर झूंसी और सरायइनायत थाने में कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। गणेश परिवार के साथ हवेलिया स्थित तीन मंजिला मकान रह रहा था। मकान की कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये बताई गई है। 

गणेश पर एके 47 से किया गया था जानलेवा हमला 

14 साल पहले गणेश यादव पर एके 47 से जानलेवा हमला किया गया था जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। सात जुलाई 2007 को गणेश झूंसी हाईवे पर स्थित अपनी मार्केट में बाल कटवा रहा था। तभी पूर्वांचल के शार्प शूटरों ने एके 47 से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। हमले में गणेश यादव के भांजे की मौत हो गई थी। एक किशोर समेत दो गोली लगने से जख्मी भी हुए थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad