प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा विकासखण्ड भगवतपुर में निर्माणाधीन नहर पटरी रोड, विकासखण्ड मुख्यालय व जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल हेतु पानी की टंकी एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत टी एच प्लांट का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान हड़कंप मचा रहा। निरीक्षण में अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बता दें कि मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा विकासखंड भगवतपुर क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना निर्माणाधीन सेवढ़ा नहर पटरी रोड मोहिउद्दीनपुर से सेमरा तक संपर्क मार्ग का निरीक्षण किया गया। उसके बाद विकासखंड भगवतपुर मुख्यालय का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा गया तथा विकासखंड स्तर पर विस्तृत साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए। वहीं विकासखंड भगवतपुर के ग्राम पंचायत मोहिउद्दीनपुर भरेठा में निर्मित जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल हेतु पानी की टंकी एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत निर्मित टी एच आर प्लांट का निरीक्षण किया गया।