दुकान में किया तोड़फोड़, घटना का वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज बाजार में नशेड़ी युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। फ्री में बीयर न देने पर गुस्साए नशेड़ियों ने दुकान पर ईंट और पत्थर चलाए। पूरी घटना का वीडियो दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस आरोपियों की खोजबीन कर रही है।
इरादतगंज हवाई पट्टी के पास बीयर की दुकान है। रविवार की रात कुछ युवक वहां पहुंचे और बीयर मांगने लगे। पैसा मांगने पर वह लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए। बिना पैसे का बीयर न देने पर युवकों का गुस्सा फूट पड़ा। वह सेल्समैन को गाली देने लगे। इसके बाद युवकों ने पास में रखे ईंट पत्थर से दुकान पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। मौके पर जब तक पुलिस पहुंची नशेड़ी युवक भाग चुके थे।