प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना सोरांव व सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। जिनके कब्जे से एक ट्रेलर ट्रक (अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये/-) बरामद किया गया।
बता दें कि थाना सोरांव पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित दो वांछित अभियुक्त मोहम्मद आजाद पुत्र स्व. जुमई निवासी कुल्हीपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ व आसिक अली पुत्र स्व. मोहम्मद शरीफ निवासी नरवा सिटी थाना कोतवाली जनपद प्रतापगढ़ को थाना प्रभारी सोरांव सतीश कुमार, दरोगा सुखचैन तिवारी प्रभारी सर्विलांस सेल गंगानगर, दरोगा उमाकान्त थाना सोरांव, दरोगा विपिन पाल थाना सोरांव, महिला दरोगा दीक्षा मिश्रा थाना सोरांव, दरोगा धीरज प्रजापति थाना सोरांव द्वारा थाना सोरांव व सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बुधवार को थाना मऊआईमा क्षेत्रान्तर्गत बागी-प्रतापगढ़ हाइवे स्थित संत निरंकारी सत्संग स्थल के पास से चोरी के एक ट्रेलर ट्रक वाहन (अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये/-) के साथ गिरफ्तार किया गया।