प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के हंडिया थाना क्षेत्र के कस्बा भीटी में नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज पर ट्रक और डीसीएम की जोरदार भिड़ंत में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हाईवे पर भीषण जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपरदहां भेजा, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
शुक्रवार दोपहर करीब बारह बजे ट्रक चालक अंकित पाल (25) पुत्र नागेंद्र पाल निवासी ग्राम बरना थाना जैथरा जनपद एटा ट्रक लेकर वाराणसी की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह कस्बा भीटी ओवर ब्रिज पर पहुंचा था कि सामने से आ रही डीसीएम से जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना के बाद नेशनल हाईवे पर भीषण जाम की स्थिति बन गई। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी बरौत सौरभ पांडेय अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊपरदहां ले गए।
डॉक्टरों ने डीसीएम चालक आकाश (35) पुत्र अज्ञात को मृत घोषित कर दिया। ट्रक चालक अंकित पाल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद डीसीएम चालक बोनट में बुरी तरह फंस गया था, जिसे घंटों मशक्कत के बाद बोनट काटकर बाहर निकाला गया। वहीं बरौत पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रकों को क्रेन बुलवाकर चौकी में दाखिल कर आवागमन बहाल कराया। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।