लाखों रुपए के अंग्रेजी शराब करनाल से रांची ले जा रहे दो तस्कर
प्रयागराज (राजेश सिंह)। हरियाणा के करनाल से ट्रक पर लादकर झारखंड के रांची ले जाई जा रही 40 लाख रुपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने दो तस्करों को भी दबोच लिया है। बरामद शराब पर मैक डावेल ब्रांड का लेबल लगा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने प्रतापगढ़-प्रयागराज हाईवे पर मऊआइमा में ओवरब्रिज के पास एक ट्रक को रोककर तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार गिनती के दौरान 291 बोतल क्वार्टर, 194 बोतल हॉफ और 80 बोतल फुट साइज की बोतल बरामद की गई। पुलिस ने राजदीप सिंह पुत्र लेखराज निवासी गुरुनानक नगर थाना डाबा लुधियाना और पंकज कुमार पुत्र गूटाराम निवासी जनता नगर थाना डाबा लुधियाना को गिरफ्तार कर लिया है।