प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर आए हुए फरियादियों की फरियाद को सुनकर निस्तारण हेतु निर्देश दिए।
बता दें कि बुधवार को पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर आए हुए फरियादियों की जनसमस्याओं को सुनकर संबंधित जिम्मेदारों को निस्तारण के लिए आदेश दिया। पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनसुनवाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने की हिदायत दी है। इस दौरान कई फरियादियों का मौके निस्तारण किया गया और कुछ को आश्वासन दिया।