Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

डीएम की अध्यक्षता में बाढ़ आपदा से बचाव हेतु ‘‘राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज’’ का आयोजन

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम क्षेत्र के वी.आई.पी घाट पर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वाधान में राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। जिसके तहत कोई आपदा आती है, तो कितना जल्दी उससे बचाव किया जा सकता है, के बारे में मॉक एक्सरसाइज के माध्यम आम जनमानस एवं वार्डेन्स को जानकारी दी गयी। ईओसी बाढ़ द्वारा बताया गया कि अतिवृष्टि के कारण धूस्सा घाट पर जलस्तर बढ़ रहा है संगम किला के पास नाव पलट गयी, जिसके बचाव के लिए एसडीआरएफ, जल पुलिस, पीएसी की टीमे एवं आर्मी की टीम घटना स्थल के लिए रवाना कर बाढ़ पीड़ितों एवं बाढ़ से प्रभावित पशुओं एवं आमजनमानस को रेस्क्यू करके कैसे बचाव किया जा सकता है, का रिहर्सल/मॉकड्रिल किया गया। सेना के जवानों एवं गोताखोरों की मदद से खोज एवं बचाव कार्य सम्पादित किया गया, जिसके पश्चात प्रभावित व्यक्तियों एवं पशुओं को मेडिकल कैम्प पर पहुंचाया गया एवं कैम्प पर उपस्थित चिकित्सकों द्वारा बाढ़ प्रभावित पशुओं एवं व्यक्तियों का इलाज का रिहर्सल किया गया।

SV News

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह, कर्नल विकास खरे, मेजर विनोद भलोटिया, होमगार्ड टीम, चीफ वार्डन अनिल कुमार, उप नियन्त्रक नीरज मिश्र, एडी़सी (गजटेड) राकेश कुमार तिवारी जल पुलिस के नेतृत्व में एसडीआरएफ व उनकी टीम, पीएसी 4 वी बटालियन, पीएसी 42 वी बटालियन, मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय से डॉ संजय बरनवाल व उनकी टीम, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी कार्यालय से डॉ प्रेम कुमार सिंह, डॉ एमपी सिंह व उनकी टीम आपदा प्रबंधन सहायक अन्तिम कुमार, पूर्व जल पुलिस निरीक्षक कड़ेदीन यादव, सिविल डिफेंस के स्टाफ आफिसर एवं वालेंटियर्स वार्डेन सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad