मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। शनिवार को वी.आर. पब्लिक स्कूल, रामनगर , प्रयागराज के सह संस्थापक स्वर्गीय देवनारायण द्विवेदी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतिमा अनावरण का आयोजन किया गया। प्रतिमा की पूजा अर्चना करके विधि विधान से स्थापित किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से शशेन्द्र द्विवेदी, आरती द्विवेदी, डॉक्टर सफीक अहमद, रामजीत पाल, सुरेश सेठ व विद्यालय के डायरेक्टर नीरज जायसवाल, प्रधानाचार्य अजय तिवारी, वाइस प्रधानाचार्य सुधीर, शैलेश, रमेश, प्रज्ञा मैम, डायरेक्टर रागिनी मैम एवं समस्त टीचर स्टाफ एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारीगण इस मौके पर उपस्थित रहे।