करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। बुधवार बुधवार दुराचार के अभियोग का एक वांछित अभियुक्त थाना करछना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी करछना ने बताया कि थाना करछना में पंजीकृत मुकदमा के वांछित अभियुक्त करन सोनकर पुत्र राजू सोनकर निवासी ग्राम चड़ेरू चौखठा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर को थाने के दरोगा आकाश कुमार राय ने पुलिस टीम के साथ पंचदेवरा चौराहा के पास थाना क्षेत्र करछना से गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि मुकदमा उपरोक्त में साक्ष्य संकलन के आधार पर 5/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी।