Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सीएम के लेखपालों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन हॉल के सभागार में किया गया सजीव प्रसारण

SV News

SV News

सांसद फूलपुर व विधायकों के द्वारा जनपद प्रयागराज के लिए चयनित 229 लेखपालों को नियुक्ति पत्र किया गया वितरित

प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के द्वारा बुधवार को लोकभवन सभागार, लखनऊ में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत लेखपाल चयन परीक्षा-2022 के आधार पर लेखपाल के पद पर चयनित एवं संस्तुत हुए 7720 लेखपालों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम, का सजीव प्रसारण इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन हॉल के सभागार में किया गया।
इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन हॉल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति, विधायक कोरांव राजमणि कोल, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज की उपस्थिति में जनपद प्रयागराज में लेखपाल पद पर चयनित हुए कुल 229 अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। 
इस अवसर पर सांसद प्रवीण पटेल के द्वारा जनपद प्रयागराज हेतु चयनित हुए सभी 229 लेखपालों को उनके नियुक्ति पत्र प्राप्त करने की बधाई एवं उनके भविष्य की  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन आपके जीवन के लिए सर्वोत्तम है। आप सबको प्रदेश के सभी लोगो की सेवा करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी व दायित्व मिला है, जिसे आप बड़ी तन्मयता, साफ-नियत व ईमानदारी से निभायें। उन्होंने कहा कि आप जिस क्षेत्र में जा रहे है, वहां पर आपको रोज आमजन की समस्याओं के समाधान का अवसर प्राप्त होगा साथ ही आपके सामने कई चुनौतिया भी आयेंगी, क्योंकि लोगो की ज्यादातर समस्यायें राजस्व विभाग से ही सम्बंधित होती है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति न्याय चाहता है और यदि आपके द्वारा ईमानदारी से गांव के स्तर पर ही राजस्व से सम्बंधित छोटी-छोटी समस्याओं व झगडों का निराकरण कर दिया जायगा, तो वे बड़ी समस्या व झगड़े का रूप नहीं ले पायेगें। उन्होंने कहा कि इससे निश्चित रूप से गांव में खुशहाली के साथ-साथ इनसे सम्बंधित मुकदमों में भी भारी कमी आयेगी। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं देने के साथ  ही आपको अपने पद की जिम्मेदारियों एवं दायित्वों का एहसास भी कराया है। लोगो को न्याय मिल सके, इसलिए सरकार ने बहुत सारी व्यवस्थाओं को बनाया है।  प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के द्वारा उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए लगातार किए जा रहे कार्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सांसद ने कहा कि भारत देश को विकसित देश बनाने में आपका भूमिका अग्रणी होगी, यह मेरा विश्वास है।
विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति ने कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले लेखपालों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नियुक्ति पत्र प्राप्त करना खुशी की बात है, परंतु यदि इस तरह के बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्राप्त हो, तो गर्व की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि आपने निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया के तहत यह नियुक्ति पत्र प्राप्त किया है, अतः आप निष्पक्ष रूप से बिना किसी दबाव के समाजहित को ध्यान में रखते हुए गरीबों की जितनी मदद कर सके, उतना करने का प्रयास करें।
विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या ने कहा कि नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं है। उन्होंने कहा कि आपको लोगो व समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है, उसका आप पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए प्रधानमंत्री के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में अपनी भूमिका निभायें।
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सांसद व विधायकों का आभार प्रकट करते हुए नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी लेखपालों को शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी लोग निष्पक्षता, पारदर्शिता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे और आज के कार्यक्रम में जो प्रेरणा, निर्देश, मार्गदर्शन दिए गए है, उसके अनुरूप अवश्य कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि जनपद प्रयागराज में लोगो की समस्याओं के निदान में आप एक सफल व महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट, सभी उपजिलाधिकारी, परियोजना निदेशक ए0के0 मौर्या सहित राजस्व विभाग के सम्बंधित अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad