Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कुशियरा वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गए दो युवकों की मौत, शव की तलाश जारी

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर में लालगंज थाना क्षेत्र के कुशियरा जलप्रपात दरी में स्नान करते समय बीती शाम पांच बजे जौनपुर के पांच युवक गहरे दह में चले गए, जिसमें दो युवक डूब गए और तीन अन्य साथी शोर मचाते हुए पानी से बाहर निकल आए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही लालगंज थाना प्रभारी मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे अंधेरा होने के कारण रात भर तलाश नहीं हों सकी। सोमवार की सुबह 19 वर्षीय दीपक उर्फ छोटू मौर्य का शव पानी में उतराया मिला। 20 वर्षीय विशाल सोनकर के शव की खोजबीन रही। खबर लिखे जाने तक उसका शव नहीं मिला था।
जौनपुर लाइन बाजार से आठ युवकों की टोली कुशियरा जलप्रपात दरी में पिकनिक मनाने पहुंची थी, जिसमें तीन युवक बाटी-चोखा बनाने में जुट गए। पांच लोग यानी दीपक उर्फ छोटू, विशाल सोनकर (20), गणेश बाल्मिकी (22), राहुल कुमार (20), सूरज कुमार गुप्ता (21), मकसूद अहमद (23) व इम्तियाज (23) जलप्रपात पर नहाने चले गए।
जौनपुर लाइन बाजार निवासी गणेश बाल्मिकी के ननिहाल इमामबाड़ा मिर्जापुर से पवन कुमार व राजाबाबू भी साथ में आए थे। सभी नहाते समय फिसलकर नीचे गहरे दह में चले गए। यह देख अन्य साथी शोर मचाते हुए तत्काल लालगंज थाने की पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन अंधेरा होने के कारण खोज नहीं हो पाई, जब परिजनों को युवकों के डूबने की सूचना मिलने पर जौनपुर से उनके परिजन देर रात कुशियरा दरी जलप्रपात पर पहुंच गए थे। सोमवार को सुबह दीपक उर्फ छोटू मौर्य का शव दरी के पानी में उतराया मिला।
पुलिस शव के पोस्टमार्टम के लिए भेज दी, दूसरे शव की तलाश में मौके पर है। लेकिन शव का पता नहीं चलने के बाद उच्चाधिकारियों को सूचना दिया गया कि एनडीआरफ अथवा गोताखोर को मौके पर भेजा जाए।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad