Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

एएनटीएफ व पुलिस की टीम ने 27 लाख रुपये की स्मैक के साथ युवक को दबोचा

SV News

कौशांबी (राजेश सिंह)। संदीपनघाट कोतवाली के पन्नोई मोड़ भैरव भीटी के समीप से रविवार दोपहर पुलिस और प्रयागराज एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने लाखों रुवाये की स्मैक के साथ युवक को दबोच लिया। युवक नशीले पदार्थ को जनपद में बेचने की फिराक में था। पुलिस ने लिखपढ़ी के बाद पकड़े गए युवक का चालान न्यायालय भेज दिया।
संदीपनघाट कोतवाली इंस्पेक्टर ब्रजेश करवरिया के मुताबिक नशीले पदार्थ की तश्करी की सूचना पर प्रयागराज एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के निरीक्षक अतुल कुमार सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, धीरेंद्र राव, सत्येश राय, नीरज पांडेय, आशीष यादव व संदीपनघाट कोतवाली उप निरीक्षक अवधराज यादव, हेड कांस्टेबल रविंद्र नाथ, अरुण कुमार के साथ रविवार दोपहर करीब एक बजे पन्नोई मोड़ की तरफ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान भैरव भीटी की तरफ से कार से एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया।
सयुंक्त टीम ने युवक को रोक कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से 271 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत 27 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में बताया कि वह नशीले पदार्थ को जनपद में बेचने जा रहा था। पकड़ा गया युवक अपना नाम सोनू पुत्र रामचंद्र निवासी ताड़बाग धूमनगंज प्रयागराज बताया है। पुलिस ने लिखा पढ़ी के बाद युवक का चालान न्यायालय भेज दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad