प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शनिवार को मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहे निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। नंदी ने प्रतापगढ़ में कुंडा के असकरनपुर झिंगुर गांव में पहुंचकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
मेरठ से प्रयागराज तक निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे का असकरनपुर झिंगूर कुंडा प्रतापगढ़ में एनएच चैनेज 601-457 किलोमीटर का स्थलीय निरीक्षण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किया। मंत्री ने निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता परक कार्यों के साथ निर्धारित अवधि तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि प्रयागराज को मेरठ से जोड़ने वाले 596 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण चल रहा है। इसको महाकुंभ 2025 से पहले दिसंबर 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निरीक्षण के दौरान विभाग के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे और निर्माण कार्यों के बारे में नंदी को जानकारी दी।