प्रयागराज (राजेश सिंह)। बुधवार को यमुनापार के शंकरगढ़ इलाके में डिप्टी सीएमओ प्रयागराज ने औचक निरीक्षण किया। जिससे अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया।
बता दें कि बुधवार को अधोहस्ताक्षरी के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (पंजीकरण) के नेतृत्व में टीम द्वारा सर्वप्रथम चाकघाट स्थित रामा हास्पिटल, सरजो हास्पिटल तथा नारी-बारी स्थित माँ शारदा हास्पिटल का निरीक्षण किया गया। उक्त तीनों प्रतिष्ठानों में बायो मेडिकल वेस्ट का प्रबन्धन ठीक न पाये जाने पर नोटिस निर्गत किया गया, जबकि सरदार पटेल हास्पिटल नारी-बारी में निरीक्षण के समय चिकित्सक / पैरामेडिकल स्टॉफ न होने के बावजूद बच्चेदानी के ऑपरेशन का मरीज एडमिट होने के कारण उनके पंजीकरण के निलम्बन हेतु संस्तुति करने की नोटिस दी गयी।
तहसील बारा के गन्ने के निकट फुलतारा गाँव में बिना पंजीकरण के संचालित डा० मो० अली (खान डाक्टर ) पुत्र मो० रफी को सील किया गया। तदुपरान्त डा० मोहम्मद तारिक द्वारा संचालित डे-केयर क्लीनिक में मरीज को भर्ती करने तथा बिना पंजीकरण संचालित होने के कारण उसे भी सील कर दिया गया।