नैनी में दिनदहाड़े घर के सामने से बाइक चोरी
नैनी, प्रयागराज (के एन 'घंटी' शुक्ला)। क्षेत्र के एडीए कालोनी नैनी में दिनदहाड़े घर के सामने से खड़ी बाइक चोरी हो गई। बाइक स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है।
बता दें कि नैनी के एडीए कालोनी में रहने वाले सिध्दनाथ यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 7 अगस्त को वह बाइक लेकर बाजार गए थे। लौटने के बाद वह अपने घर के सामने स्पेलेंडर बाइक यूपी 70 डीएस 8944 खड़ी कर घर के अंदर चले गए। कुछ देर बाद बाहर निकले तो बाइक गायब रही। काफी खोजबीन करने व कई लोगों से पता लगाने के बाद भी बाइक का कहीं सुराग नहीं लगा। अंततः थक हार कर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है।
देखा जाए तो वहां अक्सर आए दिन बाइक चोरी, छिनैती, करने वाले उच्चके सक्रिय रहते हैं और आए दिन उक्त घटना को अंजाम दे देते हैं। चोरी छिनैती की घटनाओं से लोगों में खासा आक्रोश है।