प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगा और यमुना के जलस्तर में लगातार हो रही कमी के बाद श्री बड़े हनुमान मंदिर से मां गंगा की वापसी हो गई है। मंदिर परिसर से गंगा के वापस होने के बाद गर्भगृह में भरे पानी को मोटर लगाकर निकाला जा रहा है। शनिवार को शाम तक मंदिर में दर्शन पूजन शुरू हो सकता है। लगातार बढ़ रहे जलस्तर के बाद गंगा जी ने बुधवार को मंदिर में प्रवेश किया था। मंदिर के आसपास का क्षेत्र भी बाढ़ की चपेट में आ गया था। शनिवार को जलस्तर कम होने के बाद गंगा जी की वापसी हो गई है। मंदिर के कर्मचारी परिसर की साफ सफाई में जुट गए हैं।