दिघिया, प्रयागराज (विकेश कुमार)। जेरा, बरहा कला, दोहथा, ढिलिया आदि गांवों में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश व्याप्त है। पिछले कुछ दिनों में 26 चोरी की घटनाएं हुई हैं, लेकिन पुलिस की लापरवाही और असफलता से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
बीते सप्ताह बामपुर निवासी हृदय शंकर तिवारी की बाइक डिग्गी में रखे दो लाख रुपये चोरी कर लिए गए। दोहथा गांव के पंचायत भवन को चोरों ने तीन बार निशाना बनाया और लाखों रुपये का उपकर व समान चोरी किया। जेरा गांव स्थित परिषदीय विद्यालय,पंचायत भवन, आरआरसी सेंटर में चोरी की चार अलग-अलग घटना को अंजाम देते हुए चोरों ने लाखों का समान समेट लिया। बनवारी खास गांव के कूड़ा संग्रह केंद्र को चोरों ने निशाना बनाया। धरांवनारा परिषदीय विद्यालय में चोरी की गई। सिकरा गांव स्थित एटीसी टावर से बैटरी व लाखों रुपये का मॉड्यूल चोरी हुआ। दिन में तिसेनतुला पुर निवासी प्रेम सागर मौर्या के घर का ताला तोड़कर लाखों का समान व नगदी चोरी कर लिए गए। भारतगंज में सराफा दुकान से नगदी व मोबाइल चोरी। बरहा कला में रामअचल के दरवाजे से मिनी ट्रैक्टर चोरी। कोषडा कला, न्यू उंचडीह स्टेशन, नरवर चौकठा गंगा घाट से चिंतामणि बिंद, राम दशरथ पटेल, जफर की अलग-अलग बाइक को चोरों ने पार कर दिया। कुरहरा की ममता पत्नी राजीव का आभूषण, चरवा थाना क्षेत्र निवासी तानसेन का मोबाइल व गहना, मेजा क्षेत्र की नीलम मिश्रा का आभूषण से भरा बैग,ओबरा निवासिनि अनिता का नगदी व कपड़े से भरा बैग,बरहा कला के कमलेश तिवारी सोलर लाइट पर चोरों व उचक्कों ने हांथ साफ कर दिया। बेदौली गांव में भी चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। कुर्बान अली के घर से मोबाइल फोन, बीस हजार रुपये चोरी हो गए हैं। उन्होंने ऑनलाइन मुकदमा दर्ज कराया है। गांव के राजा पटेल, बुद्धि राम गुप्ता के सात हजार रुपये, विद्युत तार को चोर खोल ले गए। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे ग्रामीणों में पुलिस की लापरवाही को लेकर आक्रोश है।
बीते मंगलवार को भारतगंज कस्बा स्थित सराफा की दुकान में एक महिला ने सोने का लॉकेट चोरी कर लिया। घटना दुकान के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई। दुकानदार ने चोर महिला को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने चोरी का इकरारनामा व सुलह कराकर आरोपी महिला को छोड़ दिया। जिसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा वयाप्त है। ग्रामीणों ने पुलिस की लापरवाही की निंदा की है और सुरक्षा की मांग की है। वे पूछ रहे हैं कि पुलिस क्या कर रही है और कब तक वे चोरों को पकड़ेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से चोरों का हौसला बढ़ता जा रहा है और वे बेखौफ होकर चोरी कर रहे हैं।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि वे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाएंगे और चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए कार्रवाई करेंगे, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की बातों पर विश्वास नहीं किया जा सकता है और उन्हें कार्रवाई देखनी होगी।