नींव मजबूत रहेगी तो मकान भी मजबूत रहेगा: रिंकू ओझा
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। शनिवार को मेजारोड बाजार स्थित ओझा आयरन स्टोर पर ग्रेफोर्स सीमेंट कंपनी द्वारा राजमिस्त्रियों का सम्मान किया गया। राजमिस्त्री सम्मेलन कार्यक्रम में ग्रेफोर्स सीमेंट कंपनी की तरफ से आए अनिल कुमार द्वारा सीमेंट की गुणवत्ता और खूबी के बारे में राजमिस्त्रियों को बताया गया। उन्होंने राजमिस्त्रियों की भूमिका को भी सार्वजनिक किया और बताया कि हम उनके हाथों निर्माण किए गए घर में रहते हैं।
अपने संबोधन में प्रभाशंकर उर्फ रिंकू ओझा ने कहा कि नींव मजबूत रहेगी तो मकान भी मजबूत रहेगा। राजमिस्त्रियों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि वह आपके मकान का निर्माण करते हैं। उन्होंने दूर दराज से आए हुए सभी राजमिस्त्रियों का आभार जताया और सम्मानित किया। इस मौके पर राहुल द्विवेदी, पवन कुमार, रिंकू सिंह, अनिल कुमार, विनीत शुक्ला, शरद यादव सहित सैकड़ों राजमिस्त्री मौजूद रहे।