Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

रुआब: स्कूल में रसोइया से अपनी स्कार्पियो धुलवा रहे गुरुजी

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्राइमरी स्कूल के अध्यापकों का रुआब देखते ही बनता है। मोटी सैलरी पाने के कारण जलवा दिखा रहे इन अध्यापकों द्वारा नियम कानून तक पर रखकर काम किया जा रहा है।


बहरिया विकासखंड के नूरपुर में तैनात शिक्षक कुलदीप सिंह शनिवार को अपनी चमचमाती स्कॉर्पियो से विद्यालय पहुंचे । इस दौरान उन्होंने स्कूल के कैंपस में गाड़ी खड़ी कर दी और रसोईया को उसे चमकाने का जिम्मा सौंप दिया। गांव के कुछ लोगों ने विद्यालय परिसर में अध्यापक की गाड़ी की धुलाई करते हुए रसोईया को देखकर एतराज जताया और इसका वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतला है की शिक्षा आचरण नियमावली के विरुद्ध कार्य करने के चलते पूर्व में शिक्षक कुलदीप सिंह को निलंबित किया गया था। लेकिन बहाल होने के बाद फिर से शिक्षक के दायित्व के विपरीत कार्य करते हुए स्कॉर्पियो धुलवाते हुए नजर आए।
मामले में बहरिया के खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र मौर्य से फोन पर वार्ता करने की कोशिश की गई तो उनका नंबर नाट रिचबल आया। जिससे वार्ता नहीं हो सकी। 

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad