प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शासन नीति के अनुसार अधिक बिजली लॉस वाले क्षेत्र में अधिक राजस्व हानि वाले पोषकों पर राजस्व वसूली को लेकर बिजली विभाग को दिए गए आदेश के क्रम में बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उपखंड अधिकारी करेली राजवीर सिंह कटारिया द्वारा लगातार कटिया लगाकर बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ बिजली कर्मचारियों के साथ जबरजस्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को भोर में करेली इलाके के आजाद नगर हड्डी गोदाम रोड चार नंबर पानी की टंकी यूनिटी कंपाउंड में चेकिंग अभियान चलाया गया। वहां निकट में ही जिसमें 8 किलोवाट से 25 किलोवाट की ई रिक्शा चार्जिंग ओवरलोड चलते हुए चल रहे बैटरी श ई रिक्शा चार्जिंग पॉइंट भी पकड़ा गया। इसके अतिरिक्त 13 व्यक्तियों के खिलाफ कटिया लगाकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बिजली चोरी अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
एसडीओ राजवीर सिंह कटारिया ने लोगों से अपील की है की जिनके कनेक्शन नही है वे तत्काल पावर हाउस में आकर बिजली का कनेक्शन करवा ले और वैध रूप से बिजली का उपयोग करें तथा अपनी बकाया बिल समय से जमा करें।
उन्होंने कहा की जो लोग भी कटिया लगाकर बिजली चोरी कर रहे हैं वो तत्काल इस काम को बंद कर दे अन्यथा चेकिंग के दौरान अगर पकड़े गए तो उनके खिलाफ लोड के हिसाब से सम्मन शुल्क वा अशिसमेंट बनाकर बिजली चोरी के अधिनियम के तहत राजस्व की वसूली की जाएगी। चेकिंग अभियान में एसडीओ करेली राजवीर सिंह कटारिया, करेली सेकंड के अवर अभियंता प्रमोद कुमार कश्यप, मंजीत लाइन मैन, मस्सू अब्बास, रामसागर, अभिषेक, अजहर हमजा समेत बिजली विभाग के कई कर्मचारी मौजूद रहे।