मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। क्षेत्रीय लोगों को धर्म के प्रति जागरूक करने के लिये हर वर्ष धार्मिक यात्रा करवाने वाले समाजसेवी विजय द्विवेदी इस साल भी दस अगस्त को एसी बस से चित्रकूट धाम के लिए लगभग पचास ग्रामीणों को धार्मिक यात्रा करायेंगे। महज बत्तीस वर्षीय युवा के इस धार्मिक विचार की ग्रामीणों में खूब सराहना हो रही है।माण्डा खास निवासी विजय द्विवेदी पेशे से (कंस्ट्रक्शन लाइन) दिल्ली में लगभग दस साल से कार्यरत है। "सूरज वार्ता" प्रतिनिधि को इन्होंने बताया कि मैं अपने सनातन संस्कृति के लिये जो कुछ कर सकूँगा वो करता रहूँगा और आगामी भविष्य में और भी धार्मिक यात्राएँ ग्रामीणों को करवाता रहूँगा।