समाजसेवी द्वारा 51 भक्त निःशुल्क भेजे गए धार्मिक यात्रा पर चित्रकूट
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। 51 चयनित भक्तों को प्राइवेट एसी बस से समाजसेवी विजय द्विवेदी द्वारा अपने खर्चे से चित्रकूट धार्मिक भ्रमण पर भेजा गया। कार्यक्रम का फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर इंस्पेक्टर मांडा ने बस को रवाना किया।
मांडा खास चौराहे से प्रधान संघ अध्यक्ष राधिका देवी द्विवेदी के बेटे विजय द्विवेदी ने शनिवार को 51 भक्तों को एसी बस से धार्मिक भ्रमण पर चित्रकूट भेजा। चित्रकूट में रहने व भोजन के लिए होटल तथा बस का सारा खर्च विजय द्विवेदी ही वहन करेंगे। बस के सामने फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने बस को रवाना किया।
इस दौरान लोग हर हर महादेव के नारे लगाते रहे। विजय दिल्ली में कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं और उनके पिता राजमणि द्विवेदी प्रधान संघ मांडा ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं। पिछले तीन वर्षों से चित्रकूट व वाराणसी भक्तों को विजय धार्मिक यात्रा पर भेजते हैं।