Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जाम ने तोड़ी यातायात पुलिस की कमर, सबब लेते हुए तैनात किए अतिरिक्त पुलिसकर्मी

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर बृहस्पतिवार रात छह किलोमीटर तक लगे लंबे जाम में पुलिस के इंतजाम धरे के धरे रह गए। नतीजन जाम में हजारों वाहन छह से सात घंटे फंसे रहे। दस मिनट की दूरी तय करने के लिए चालकों को तीन घंटे से अधिक का वक्त गुजारना पड़ा। घंटों जाम लगने से यातायात पुलिस की भी कमर टूट गई। जाम से सबब लेते हुए यातायात पुलिस ने अब आलोपी बाग, शास्त्री पुल से लेकर झूंसी तक बीस अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है। वहीं, जाम से निपटने के लिए शुक्रवार को यातायात एडीसीपी और झूंसी एसीपी खुद मोर्चा संभाला हुआ था।
बृहस्पतिवार शाम करीब 7 बजे से आलोपी बाग से लेकर झूंसी (प्रयागराज-वाराणसी हाईवे) पर लंबा जाम लग गया। इस हाईवे को कांवड़ियों के लिए वनवे किया गया है। पूरे रूट पर यातायात पुलिस ने बैरिकेडिंग के अलावा फोर्स की तैनाती के लिए प्वाइंट्स बनाए हैं, लेकिन बीती रात घंटों जाम लगने के बावजूद यातायात पुलिस बेबस नजर आई।
पुलिस चाहकर भी जाम को खुलवा नहीं सकी। नतीजन पंद्रह मिनट के सफर को चालकाें ने कई घंटों में पूरा किया। पुलिस अफसराें का कहना है कि भविष्य में इस तरह के जाम से वाहन चालकों को छुटकारा दिलाने के लिए एक बार फिर से खाका खींचा गया है। हालांकि यातायात पुलिस अब जाम से निपटने के लिए कितना तैयार है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
पुलिस अफसरों ने बताया कि शाम छह बजे पीक आवर होने के समय अचानक वाहनों का लोड बढ़ गया। जाम लगने का सबसे बड़ा कारण वनवे पर लगे बैरिकेडिंग को ताेड़ना सामने आया है। झूंसी पुल पर भी जगह-जगह बैरिकेडिंग गिरी हुई थी। बाइक चालक से लेकर अन्य छोटे वाहन शास्त्री पुल पर लगे बैरिकेंडिग को तोड़कर दूसरी लेन पर चले गए। जिस कारण जाम अन्य वाहन भी उनके पीछे लग गए। वहीं, कांवड़ियों के लिए बनी लेन में भी कांवड़ियाें की संख्या अधिक थी। इस कारण पूरे रूट पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस अफसर इससे सबब लेते हुए शाम छह से रात आठ बजे तक सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं।
यातायात पुलिस अधिकारियों ने बताया सोमवार को कांवड़ियों की संंख्या अचानक से बढ़ जाती है। काशी जाने वाले कांवड़ियों के लिए रविवार को प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर और भी अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। ताकि शास्त्री पुल और झूंसी में बने वनवे के रास्ते पर जाम न लग सके। बता दें कि यह सावन माह को देखते हुए यह वनवे 19 अगस्त तक लागू रहेगा।
 
शास्त्री पुल पर बैरिकेडिंग हटने और कांवड़ियों की संख्या अधिक होने पर के कारण यातायात चरमराई हुई थी। हालांकि भविष्य में इस तरह का जाम न लगे, इसके लिए यातायात एडीसीपी व झूंसी एसीपी के नेतृत्व में लगभग बीस से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है। - आशुतोष द्विवेदी, डीसीपी, यातायात

सावन माह में कांवड़ियों के लिए प्रयागराज-वाराणसी हाइवे को वनवे किया गया है। बीती रात कांवड़ियों की संख्या अधिक होने के कारण इस रूट पर जाम जरूर लग गया था, लेकिन बाद में व्यवस्था को संभाल लिया गया। कांवड़ियों के रूट पर वाहनों का जाना पूरी तरह से मना है। - अभिषेक भारती, डीसीपी, नोडल कांवड़ियां

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad