प्रयागराज (राजेश सिंह)। सिविल लाइन्स पुलिस ने कोठीवाल होटल के कर्मचारी से मारपीट और उसको अगवा करके नैनी पुल के पास छोड़ने वाले आरोपी को किया गिराफ्तार। पकड़े गए अरोपी भवेंद्र सिंह ने कोठी वाल होटल में मारपीट की थी जिसका CCTV भी सामने आया था। भवेंद्र सिंह ने होटल कर्मचारी अनिल को मारा पीटा और अपनी गाड़ी में अगवा करके उसे नैनी पुल के पास छोड़ दिया। पीडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिराफ्तार कर लिया है।
होटल कर्मी से मारपीट करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
السبت, أغسطس 31, 2024
0
Tags