प्रयागराज (राजेश सिंह)। रेलवे द्वारा प्रतिबंधित पांच साफ्टवेयरों औऱ 190 पर्सनल आईडी.का प्रयोग करके रेलवे के ई-टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले एक शातिर अभियुक्त को रेलवे पुलिस ने शिवनगर कालोनी, अल्लापुर थाना-जार्जटाउन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अश्विनी सिंह यादव पुत्र लल्लू लाल निवासी अल्लापुर बिना कोई रेलवे एजेन्ट आईडी लिए अपने घर से ही रेलवे टिकटों का अवैध व्यापार किया करता था। उसके लैपटॉप से पुलिस ने तेज, गदर, नासा, हंटर, ब्लैक टर्बो आदि प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर मिले हैं। उसके पास से 81 हजार रुपये से अधिक मूल्य के कई टिकट भी मिले हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपी काफी चालाकी से अपने घर में लैपटॉप और मोबाइल पर आनलाइन प्रतिबंधित साफ्टवेयरों को खरीदकर उनके माध्यम से तत्काल टिकटों को निकाल कर अवैध व्यापार किया करता था। बचाव के लिए किसी दुकान या बोर्ड का इस्तेमाल नहीं करता था ताकि आसानी से उसे पकड़ा न जा सके। उसके पास से डेल कंपनी का लैपटॉप, रेडमी कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल व और पांच सौ रुपया नकद बरामद किया गया। सहायक उप निरीक्षक उमेश कुमार सरोज, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार और लोकेश कुमार ने मुखबिर की सूचना पर उसे दबोच लिया।