मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
क्षेत्र के बिजौरा गांव में गत शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा लकड़बग्घे को पीट - पीटकर मार डालने के मामले में वन दरोगा देवेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों व 10 अज्ञात के खिलाफ भारतीय वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। विभाग की ओर से केस दर्ज कराए जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। लकड़बग्घे की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल के आधार पर पहचान कर वन दरोगा देवेंद्र टीम के साथ रविवार को छतवा गांव के राजेंद्र निषाद को पूंछने के बहाने मेजा थाने ले आए और पुलिस के हवाले किया। अन्य की पहचान शंकर निषाद, लल्लन सोनकर और बिंद्रा सोनकर की है और फरार हैं। शुक्रवार की दोपहर अचानक एक खूंखार लकड़बग्घा दिखाई दिया था। ग्रामीणों ने बचाव के लिए दौड़ा लिया और वह पुलिया में घुस गया। ग्रामीणों ने मछली का जाल लगाकर लकड़बग्घे को पकड़कर पीट -पीटकर मार डाला। ग्रामीणों ने बताया कि वह कई दिनों से आतंक मचा रखा था। बिसहिजन खुर्द के कई पशुओं को मार डाला था। वन क्षेत्राधिकारी अजय सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को वन विभाग को सूचना देना चाहिए था।