चंदौली (राजेश यादव)। चंदौली कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में व्याप्त दुर्व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद, विधायक, प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारीयों द्वारा जिला अस्पताल के बाहर अनेकों की संख्या में धरना प्रदर्शन किया गया। तथा प्रदर्शन के पश्चात एक सप्ताह का अल्टीमेटम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह को पत्रक दिया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा इन समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिया गया।
लंबे समय से जिला अस्पताल के परिसर में जल भराव, गंदगी का अंबार, गंदगी में ही मरीज आने जाने को मजबूर, हजार मरीजों की ओपीडी परंतु मात्र 2 रजिस्ट्रेशन काउंटर,तैनात जूनियर व सीनियर डॉक्टरों का बिना ड्यूटी के ही वेतन लेना इत्यादि स्वास्थ्य विभाग की कमियों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जमकर खींचाई की गई।यह भी कहा गया कि यदि इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया, समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो दोबारा धरने प्रदर्शन के लिए सफाई बाध्य होंगे।जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और चिकित्सा अधिकारी की होगी।
इस दौरान सत्यनारायण राजभर जिला अध्यक्ष चंदौली, वीरेंद्र सिंह सांसद चंदौली, प्रभु नारायण यादव विधायक सकलडीहा, प्रभु नारायण यादव विधानसभा अध्यक्ष चकिया, जितेंद्र कुमार एडवोकेट पूर्व विधायक चकिया,मुसाफिर चौहान पूर्व विधायक मुगलसराय, अश्विनी सोनकर,चंद्रभानु यादव, रमेश यादव, औसाफ अहमद, निरंजन कन्नौजिया, विनोद यादव, आरती यादव, दिलीप पासवान,चकरु यादव इत्यादि अनगिनत लोग मौजूद रहे।