प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपरान्ह 12ः15 बजे फूलपुर प्रयागराज आयेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री इफको परिसर फूलपुर में आयोजित रोजगार मेला, ऋण वितरण, टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरण, आरएफ व सीआईएफ का वितरण, विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम एवं जनसभा में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 03ः00 बजे इफको ग्राउण्ड फूलपुर प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
इसी को लेकर मंगलवार को पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, अपर पुलिस आयुक्त एन कोलांची एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुधवार को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम इफको फूलपुर में सुरक्षा के दृष्टिगत ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग एवं रिहर्सल किया तथा डी ब्रीफिंग कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । जिसमें मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती, पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल, पुलिस उपायुक्त यातायात नीरज कुमार पांडे, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद्र यादव, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स एवं अन्य प्रशासनिक/पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।