मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। उरुवा विकासखण्ड के सभागार में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे 2024 के संबंध में समन्वय बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू गौतम व खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार ने किया।
जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना में नई स्कीम को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें पहले के प्रधानमंत्री आवास योजना में बदलाव हुआ है। उसी को लेकर बैठक आहूत की गई। इस दौरान पीएम आवास को लेकर लोगों जागरूक किया गया। बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू गौतम, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश द्विवेदी, एडीओ पंचायत दिनेश चन्द्र पाठक, जेई एमआई प्रदीप अवस्थी, बृजेश तिवारी, संदीप तिवारी आवास बाबू सहित उरुवा विकासखण्ड के समस्त ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।