Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज से मां वैष्णो देवी धाम के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू

 

sv news

सांसद ने जम्मू मेल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज से मां वैष्णो देवी कटरा के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं थी। यहां से जम्मू के लिए मुरी और ऊधमपुर के लिए सीधी ट्रेन चल रही थी। अब जम्मू मेल मां वैष्णो देवी के धाम तक संचालित हो रही है। अभी इस ट्रेन का संचालन दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए शुरू हो गया है।

सूबेदार रेलवे स्टेशन से मां वैष्णो देवी धाम जाने वाली ट्रेन जम्मू मेल को बृहस्पतिवार को सांसद प्रवीण सिंह पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी और क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के साथ एडीआरएम संजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे। ट्रेन को चलाने के लिए कई दिन से तैयारियां चल रही थीं। सांसद व अन्य दोनों जनप्रतिनिधियों ने सुबह 10.35 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन दूसरे दिन यानी शुक्रवार को सुबह 9.15 बजे कटरा पहुंचेगी।

प्रयागराज से मां वैष्णो देवी कटरा के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं थी। यहां से जम्मू के लिए मुरी और ऊधमपुर के लिए सीधी ट्रेन चल रही थी। अब जम्मू मेल मां वैष्णो देवी के धाम तक संचालित हो रही है।। अभी इस ट्रेन का संचालन दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए शुरू हो गया है। दो माह पूर्व ही इस ट्रेन के सूबेदारगंज तक विस्तार की मंजूरी रेलवे बोर्ड ने दी थी। 

जाने कहां-कहां होगा ठहराव

सुबह 10.35 बजे सूबेदारगंज से ट्रेन रवाना होगी। यहां से दिल्ली के बीच ट्रेन का फतेहपुर, गोविंदपुरी, टुंडला और अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा। शाम 7.50 बजे जम्मू मेल पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। 15 मिनट के ठहराव के बाद रात 8.10 बजे जम्मू मेल श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए रवाना होगी। दिल्ली के बाद इसका ठहराव सब्जी मंडी, नरेला, सोनीपत, गन्नौर, समालखां, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, राजपुरा जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, फगवाड़ा जंक्शन, जालंधर कैंट, टांडा उरमार, दसुइया, मुकरैन, पठानकोट कैंट, कठुआ, हीरानगर, विजयपुर जम्मू, जम्मू तवी, मेजर कैप्टन तुषार महाजन में होगा। 

 ट्रेन  22 कोच की एलएचबी रेक वाली इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के चार, स्लीपर के सात, एसी थ्री के छह, एसी टू के दो, एसी फर्स्ट का एक और एसएलआर श्रेणी के दो कोच हैं। वापसी में श्री माता वैष्णो देवी कटरा से यह ट्रेन दोपहर 3.20 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.35 बजे सूबेदारगंज पहुंच जाएगी।

पांच जनवरी से बदल जाएगा ट्रेन का नंबर

पांच सितंबर से शुरू हो गई सूबेदार-श्री माता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन का नंबर अगले वर्ष पांच जनवरी से बदल जाएगा। सूबेदारगंज से इसका नया नंबर 20433 और वापसी में 20434 रहेगा। वर्तमान में इसका नंबर 14033 सूबेदारगंज और 14034 श्री माता वैष्णो देवी से है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad