प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस ने सिविल लाइंस में एक मॉल में चल रहे सेक्स रैकेट के मुख्य आरोपी गौरव कालिया को वाराणसी से गिरफ्तार किया है। दो सप्ताह पूर्व पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारकर 13 युवतियों सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया था। गौरव फरार था और उसकी तलाश जारी थी। वाराणसी पुलिस के सहयोग से उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है।