शास्त्रों कथा के मुताबिक माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए बहुत लंबे समय तक कठोर तपस्या की थी। उनकी तपस्या से महादेव प्रसन्न हुए थे और फिर भोलेनाथ ने सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मां पार्वती को स्वीकार किया था। इसलिए इस दिन पर कुंवारी लड़कियां मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए व्रत करती हैं और सुहागिन महिलाएं अखण्ड सौभाग्य और पति की लंबी उम्र की कामना के लिए भोलेनाथ की आराधना करती हैं। इसलिए हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है। इस दौरान पिंकी जायसवाल, वर्षा श्रीवास्तव, किरण श्रीवास्तव, पल्लवी जायसवाल, रेनू गुप्ता, सुमन श्रीवास्तव व रीता श्रीवास्तव रही।
हरियाली तीज धूमधाम से मनाया गया, सुहागिन महिलाओं ने की पूजा
السبت, سبتمبر 07, 2024
0
Tags