Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए: सीएम योगी

 

sv news

फूलपुर में बोले योगी माफिया ने सिर उठाया तो मिट्टी में मिला देंगे

प्रयागराज (राजेश सिंह)। फूलपुर में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आदिकाल से सनातन धर्मावलंबियों के आस्था का केंद्र रहे प्रयागराज में आज पहचान का संकट खड़ा हो गया है। सपा ने माफियाराज कायम कर जनता को त्रस्त कर दिया था। सपा मुखिया टीपू से टीपू सुल्तान बनने का प्रयास कर रहे हैं। जनता उनके कार्यकाल के जंगलराज को भूली नहीं है। 

sv news

अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि टीपू फिर सुल्तान बनने का प्रयास कर रहे हैं। सपा शासन काल में गरीब राजू पाल की निर्ममता से हत्या कर दी गई। इससे लोगों की रूह कांप गई थी। सपा की सरकार को माफिया संचालित करते थे। 

जनपद प्रयागराज में 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरण विद्यार्थियों को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण, विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण वितरण व सहायता राशि का अंतरण एवं 407 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम योगी ने फूलपुर लोकसभा सीट से प्रवीण सिंह पटेल को सांसद निर्वाचित करने पर क्षेत्र की जनता के प्रति आभार जताया। कहा कि फूलपुर में सर्वांगीण विकास होगा। 

फूलपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के निशाने पर सिर्फ सपा मुखिया अखिलेश यादव ही रहे। उनका बिना नाम लिए उन्होंने टीपू सुल्तान के माध्यम से निशाना साधा। कहा कि सपा शासनकाल में जिस तरह से प्रयागराज सहित पूरे यूपी में जंगलराज कायम था यह किसी से छिपा नहीं है। टीपू सुल्तान माफिया के सामने नाक रगड़ रहे थे। जातिवाद के नाम पर जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। माफियाओं को गले का हार बनाने वाले बुलडोजर क्या चलाएंगे। बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए। आज माफिया के कब्जे से भूमि खाली कराकर गरीबों को आवास दिया गया है। कहा कि सुरक्षा सबको देंगे, विकास सबका करेंगे लेकिन किसी ने कानून व्यवस्था को चुनौती दी तो उसको किसी कीमत पर छोड़ेंगे नहीं। 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहन और बेटियों पर हाथ डालने वालों को ऐसी सजा देंगे कि लोग याद रखेंगे। व्यापारियों की सुरक्षा हमारी सरकार में प्राथमिकता पर है। सपा सरकार ने गुंडों, माफिया और दंगाइयों के सामने घुटने टेक दिए थे। 

रोजगार मेले में योगी ने 15448 विद्यार्थियों को दिया सौगात

फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के इफको परिसर में बुधवार को आयोजित रोजगार मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15448 विद्यार्थियों को टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरित किया. इनमें से 10647 लाभार्थी फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के रहे। इसके अलावा 633.80 करोड़ रुपये की 407 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

कार्यक्रम में खास

 रोजगार मेले में 50 से अधिक कंपनियां करीब 5000 हजार युवाओं को देंगी नौकरी

जिले के कुल 15448 विद्यार्थियों को टैबलेट-स्मार्ट फोन वितरण

फूलपुर के 10647 विद्यार्थियों को टैबलेट-स्मार्ट फोन वितरण

 7138 लाभार्थियों के 510.28 करोड़ की ऋण स्वीकृति

जिले में 325.92 करोड़ रुपये की 236 योजनाओं का लोकार्पण

जिले में 305.88 करोड़ की 171 का शिलान्यास

फूलपुर विधानसभा के अंतर्गत 59.39 करोड़ की 57 योजनाओं का लोकार्पण

महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा एवं निरीक्षण के लिए बाद में आएंगे सीएम

sv news

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एजेंडे में शामिल महाकुंभ-2025 आयोजन की समीक्षा बैठक बुधवार को आनन-फानन में नहीं हुई। फिलहाल यह स्थगित हो गई है। तैयारियों की समीक्षा तथा निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री जल्द ही दोबारा आएंगे। उस दौरान महाकुंभ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। पूर्व में घोषित कार्यक्रम के अनुसार, बुधवार को महाकुंभ की बैठक भी प्रस्तावित थी। हालांकि, इसके लिए महज आधे घंटे का समय निर्धारित किया गया था। ऐसे में पहले से ही बैठक स्थगित होने की आशंका जताई जा रही थी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad