Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

विकास में बैरियर बन रहा विपक्ष, माफिया राज का हुआ अंत: सीएम योगी

SV News

मिर्जापुर में सीएम योगी ने दी 765 करोड़ की सौगात

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। सीएम ने मिर्जापुर के मंच से कहा कि मैं सबसे पहले मां विन्ध्यवासिनी कके चरण में यहां के 765 करोड़ की योजनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं। इन योजनाओं का लाभ आप सभी को मिले इसके लिए मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना करता हूं। आज ये मंच अनेक योजनाओं को लेकर आया है ये जनपद विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संदेश पर अपना योगदान दे पाएगा इसलिए ये मंच लगा है।
सीएम ने जनता से सवाल किया कि दस वर्ष पहले मिर्जापुर की स्थिति क्या थी यहां की सड़कों की क्या हालत थी? कहा कि यहां गुण्डा और माफिया राज कितना हावी था। सीएम बोले आपने बदलते हुए भारत को साढ़े सात साल में देखा होगा। आज मां विंध्यवासिनी धाम भव्य रूप ले चुका है।पहले मां विंध्यवासिनी धाम में संकरी गलियां थी इस बार 3 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है और ये भव्य दाम दिखेगा।
सीएम ने कहा अब मिर्जापुरवासी भी यह कह सकते हैं कि हमारे पास मेडिकल कालेज है,लोगों ने कहा यहां विश्वविद्यालय भी बनना चाहिए एक भव्य विश्वविद्यालय यहां पर मिल गया है। हर घर नल की योजना प्रधानमंत्री के विजन का परिणाम है। लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा बीमारियों की रोकथाम होगी। जल जीवन मिशन के इस महत्वपूर्ण अभियान को पूरा करना है।
सीएम बोले सोनभद्र में मेडिकल कालेज का निर्माण कराया है इस बार एडमिशन होगा अब बेटियों को नर्सिंग के लिए बाहर नहीं जाना होगा बेटी पढ़ेगी तो बढ़ेगी।
सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इसके पहले योजनाओं को देने में भेदभाव होता था पिछले दिनों हमारे डिप्टी सीएम आए थे रोजगार मेला लगा था हमने जाति खेमें के आधार पर बांटने का प्रयास नहीं किया गया। सामाजिक एकता के माध्यम से राष्ट्रीय एकता होनी चाहिए। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प कर रहे हैं।
कहा आज जब बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा है। साढ़े सात साल में जो डबल इंजन की सरकार काम कर रही है बिना भेदभाव किसना गरीब को योजनाओं को पहुंचाने का काम किया जा रहा है। सीएम योगी ने मंच से कहा पहले जब हम इस क्षेत्र में आते थे ऐसे बहुत से लोग थे जिन्हे योजनाओं से वंचित कर रखा गया था। हम मकान राशनकार्ड सब देंगे हम लोगों ने इस कार्य को आगे बढ़ाया है।
सीएम ने मिर्जापुर के युवाओं का आह्वान किया और कहा कि जो भी युवा स्वयं का स्टार्ट अप करना चाहते है नामांकन करवाएं आने वाले दिनों में दस लाख रूपये बिना ब्याज के उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। सीएम ने कहा 2017 के पहले माफिया सक्रिय थे आज माफिया गिड़गिड़ा रहे है। कह रहे हूजूर बख्श दो। कहा जब सुरक्षा का ऐसा वातावरण होगा तो मां विंध्यवासिनी की कृपा बरसेगी।
सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि आज प्रदेश विकास के साथ आगे बढ़ रहा है वे बैरियर बनकर खड़ा होना चाहते हैं। मेरी अपील है आने वाली पीढी को पीएम के विकास अभियान को गांव गांव घर घर पहुंचाने का काम करना है। विकास का ये सिलसिला अनवरत आगे बढ़ता रहे इसलिए मैं आया हूं पहले विधवा बुजुर्ग और दिव्यांग को पेशन का लाभ नहीं मिल रहा है,सत्तर वर्ष के हर बुजुर्ग को बिना भेदभाव के पांच लाख रूपये उपचार के लिए सरकार उपलब्ध करवाएगी यूपी में कार्ड बनेंगे।
कहा जिनके पास आवास नहीं उन्हें पीएम आवास या सीएम आवास का लाभ पहुंचाना चाहिए राशन की सुविधा मिले इसके लिए तेजी लानी चाहिए। सीएम ने जोर देकर कहा बिना भेदभाव तक शासन की योजना के लाभ को हर किसी तक पहुंचाने का काम करना है। यूपी के धार्मिक विकास को बताते हुए सीएम ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम को देख रहे होंगे जगमगा रहा है। दिव्य कुंभ भी दिखेगा। मिर्जापुर को दोनों ओर से लाभ होगा।
सीएम सवाल करते हुए बोले अयोध्या धाम जगमग हुआ है, पांच सदी का इंतेजार समाप्त हुआ भव्य मंदिर का निर्माण हुआ। सवाल पूछूंगा आखिर क्यों पांच सौ साल इंतेजार करना पड़ा? कहा कारण एक ही है निवारण एक ही है बंटे थे इसलिए कटे थे। सीएम ने आह्वान किया बंटिए मत ये डबल इंजन की सरकार आपके साथ खड़े होकर काम करेगी।

SV News
मां विंध्यवासिनी की पूजा-अर्चना करते सीएम योगी

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विंध्याचल दरबार में पहुंचकर मां विंध्यवासिनी की पूजा-अर्चना किया। 

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad