Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज में फिर सड़क पर शराब पीने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, धरपकड़ के बाद दो दर्जन का चालान

SV News

सड़क को बार बनाने वालों पर टूटा पुलिस का कहर, 60 का चालान

प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर में सड़क पर जाम छलकाकर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीनेे वालों के खिलाफ शहर क्षेत्र में दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। मंगलवार को करेली व अतरसुइया पुलिस ने सड़क पर शराब पीने वालों को खदेड़ा। इस दौरान पकड़े गए दो दर्जन लोगों को थाने लाकर पुलिस एक्ट में उनका चालान किया गया। एसीपी करेली पुष्कर वर्मा के नेतृत्व में करेली व अतरसुइया पुलिस ने अभियान चलाया। करेली में जीटीबी नगर, गौसनगर, 60 फीट रोड समेत अन्य जगहों पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आई। पुलिस को देखते ही शराबियों में भगदड़ भी मच गई। इस दौरान कई लोगों को पकड़कर थाने लाया गया।
उधर अतरसुइया में मीरापुर, कल्याणी देवी, दरियाबाद आदि में शराबियों पर पुलिस ने कहर बरपाया। कुछ लोग वाहनों में शराब पीते मिले जिस पर उन्हें भी चेतावनी दी गई। एसीपी करेली ने बताया कि दो दर्जन से ज्यादा लाेगों को पकड़ा गया। अभियान आगे भी जारी रहेगा। सड़क पर शराब पीने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। 
बता दें कि सिविल लाइंस में सड़क को बार बनाकर माहौल खराब करने वाले शराबियों पर सोमवार रात पुलिस ने शिकंजा कसा। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ दो घंटे तक सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान 60 लाेगों को हिरासत में लेकर थाने लाकर उनका पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया था।
आला अफसरों तक लगातार शिकायतें पहुंच रही थीं कि शहर के पॉश इलाकों में रोजाना शाम से शराबियों का जमावड़ा होने लगता है। रोक के बावजूद दुकानों के बाहर, गाड़ियों में व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर अराजकतत्व शराब पीते हैं। रास्ता अवरुद्ध करते हैं और नशे में धुत होकर राहगीरों से अभद्रता करते हैं। इसी के मद्देनजर डीसीपी नगर दीपक भूकर के निर्देश पर सोमवार रात सिविल लाइंस में अभियान चलाया गया।
इंस्पेक्टर व चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में अलग-अलग छह टीमें गठित कर अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग कराई गई। दो घंटे तक चले सघन चेकिंग अभियान में 60 लोग अलग-अलग स्थानों पर सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते पकड़े गए। इन सभी को थाने लाया गया और फिर इनका पुलिस एक्ट में चालान किया गया। अभियान को एसीपी सिविल लाइंस श्वेताभ पांडेय ने खुद अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर लीड किया।

2.5 किमी तक पीछा कर पकड़ी संदिग्ध स्कॉर्पियो

चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को देख भाग रही संदिग्ध स्कॉर्पियो को पुलिस ने 2.5 किमी तक पीछा कर पकड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चेकिंग के दौरान आईजी रेंज कार्यालय चौराहे के पास काले रंग की एक संदिग्ध स्कॉर्पियो खड़ी दिखी। इसके शीशों पर काली फिल्म भी लगी थी। पुलिस को देखते ही चालक स्काॅर्पियो लेकर भागने लगा। इस पर थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने मय टीम उसका पीछा कर लिया। कंट्रोल रूम को सूचना देकर वायरलेस भी कराया गया। आखिरकार इंडियन प्रेस चौराहे के पास स्कॉर्पियो को रोक लिया गया। तलाशी लेने पर उसमें एक युवक व दो युवतियां मिलीं। पूछताछ में तीनों ने खुद को दोस्त बताया। इसके बाद काली फिल्म लगी होने पर गाड़ी सीज कर दी गई।

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सोमवार से अभियान शुरू किया गया है। पहले दिन नियम तोड़ने वाले पांच दर्जन लोगों पर कार्रवाई की गई है। अभियान सिविल लाइंस में ही नहीं, बल्कि शहर के हर थाना क्षेत्र में चलाया जाएगा। - दीपक भूकर, डीसीपी नगर

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad