Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: पावर प्लांट में फंदे से लटका मिला सिक्योरिटी सुपरवाइजर का शव, मचा हड़कंप

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। क्षेत्र के टाटा पावर प्लांट (पीपीजीसीएल) में सोमवार को सुबह सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक युवक के पिता इसी पावर प्लांट अंतर्गत चौकी में चौकी इंचार्ज रह चुके हैं। सिक्योरिटी के शिफ्ट इंचार्ज पंकज कुमार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिलीप सोनकर (27) पुत्र गंगाराम सोनकर निवासी लोमर, थाना जिल्ला, जनपद बांदा लगभग एक वर्ष से टाटा पावर प्लांट (पीपीजीसीएल) मिश्रा पुरवा शंकरगढ में टेक्नो फैशलिटी एंड मैनेजमेंट सिक्योरिटी सर्विस में सुपरवाइजर के पद में कार्यरत था। वह कंपनी के अंदर ब्लॉक एफएच 4बी में रहता था। सोमवार को सुबह छह बजे काम पर पहुंचना था, लेकिन उसके न पहुंचने पर कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद कंपनी के ही कुछ लोग कमरे पर पहुंचकर आवाज लगाए और दरवाजा खटखटाना शुरू किया, लेकिन अंदर से किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। दरवाजे को धक्के देकर तोड़ा गया तो अंदर देखा कि दिलीप का शव पंखे पर गमछे के सहारे फांसी लगाकर लटक रहा था। घटना की सूचना अधिकारियों को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दिया। सब का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि सूचना मिली तो घटना स्थल पर पहुचकर देखा गया कि मृतक पंखे के चुल्ले से गमछे के सहारे लटक रहा था जिसकी मृत्यु हो गई थी। मृतक के कान में ईयर फोन लगा हुआ था तथा मोबाइल पैर के पास बंद पड़ा था।देखने में ऐसा लग रहा था कि युवक किसी से बात करते करते आत्महत्या कर लिया है। मृतक दिलीप सोनकर के पिता गंगाराम सोनकर पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। एक वर्ष पूर्व शंकरगढ़ में पॉवर प्लांट चौकी इंचार्ज रह चुके हैं तभी से बेटा पावर प्लांट में काम कर रहा है। उप निरीक्षक गंगाराम सोनकर वर्तमान में प्रयागराज पुलिस लाइन में हैं। बड़ा दीपक सोनकर जिसकी शादी हो चुकी है एवं छोटा अभिषेक सोनकर है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सहायक पुलिस आयुक्त बारा संतलाल सरोज द्वारा विधि विज्ञान प्रयोगशाला को सूचित किया। टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर कुछ नमूनों को एकत्रित कर लैब ले गई।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad