Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महंत नरेंद्र गिरि की पुण्यतिथि पर जुटे देशभर के साधु-संत

SV News

पंच परमेश्वर ने किया समाधि पूजन

प्रयागराज (राजेश सिंह)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे कैलाशवासी महंत नरेंद्र गिरि की तीसरी पुण्यतिथि बुधवार को बाघंबरी गद्दी मठ में मनाई गई। महंत नरेंद्र गिरि की समाधि पर पूजन किया गया। अल्लापुर के बाघंबरी मठ में दो दिवसीय कार्यक्रम के आखिरी दिन देशभर आए साधु संतों ने हिस्सा लिया। बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरि सहित अखाड़े के पंच परमेश्वर और महामंडलेश्वर ने समाधि पूजन किया।
पुण्यतिथि के मौके पर मठ को फूलों और झालरों से सजाया गया। प्रयागराज के श्रीमठ बाघंबरी गद्दी में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में साधु संत पहुंचे हैं। सभी ने समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करके प्रार्थना की। इससे पहले सुबह अभिषेक किया गया। वहीं, पंच परमेश्वर, ब्राह्मणों और महामंडलेश्वर ने गृह शांति और विष्णु सहस्त्र हवन किया। इसके बाद समाधि पूजन किया गया।
इस मौके पर दो हजार से ज्यादा साधु संत भी मौजूद रहे। पूजन के बाद दोपहर 12 बजे प्रसाद वितरण शुरू हुआ। बलबीर गिरि ने सभी साधु संतों का स्वागत किया। मठ के महंत बलबीर गिरि ने कहा कि पूज्य गुरुजी अपने विचारों व कार्यों के माध्यम से सदैव हमारे बीच मौजूद रहेंगे। गुरुदेव को जो पकवान पसंद थे वही पकवान साधु संतों को परोसा गया। 
महंत नरेंद्र गिरि की तीसरी पुण्यतिथि पर बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरि महाराज समेत अखाड़ों के पंच परमेश्वर और महामंडलेश्वर ने समाधि पूजन की। सुबह पूजन, पुष्पार्चन भी हुआ। बता दें दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन तमाम राज्यों से आए साधु संगत मठ में जुटे। इस पूजन में सभी 13 अखाड़ों के प्रमुख साधु संत आए। इसमें महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत जमुनापुरी, निरंजनी अखाड़े से श्रीमहंत राधेगिरि, महंत जगद्तार मुनि, महंत देवेंद्र शास्त्री की मौजूदगी प्रमुख रूप से रही।
इन सभी ने महंत नरेंद्र गिरि की समाधि पर पुष्पांजलि दी। इसके पूर्व में सुबह से पूजन अर्चन आदि के कार्यक्रम शुरू हो गए। बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरि की मौजूदगी में भगवान की पूजा करने के साथ महंत नरेंद्र गिरि की समाधि पर पूजन हुआ। यहां मठ के वेद पाठियों ने विधि विधान से पूजन अर्चन किया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad