मेजा, प्रयागराज।(पवन तिवारी)
बोलन नाथ का दो दिवसीय ऐतिहासिक मेला की तैयारियां जोर - शोर से शुरू हो गई है। मेला के आयोजक श्रीराम लीला कमेटी मेजा के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ,सह अध्यक्ष कैलाशचंद्र गुप्ता द्वारा पाल टेंट हाउस के संचालक लवकुश व अंकित गुप्ता को मेला प्रभारी के रूप में चयन किए जाने के बाद जहां मेले की साफ - सफाई की जा रही है, वहीं मेला स्थल पर ड्रैगन ट्रेन, ब्रेक डांस, नाव झूला, जंपिंग झूला, मंकी माउस, खेल-तमाशे और अन्य मनोरंजन के साधन डेरा डाल दिए हैं। मेले के रास्तों को दुरुस्त किया जा रहा है। मेला विधिवत रूप से 8 सितंबर को रविवार के दिन से शुरू होगा। मेले के दौरान कई प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें जादू ,सर्कस, और आर्क्रेस्टा शामिल हैं।