मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा कोतवाली के मेजारोड पुलिस चौकी के नवांगतुक प्रभारी अंकुश कुमार ने सोमवार को शाम मेजारोड बाजार में पैदल गश्त कर चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें दो पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। एक बाइक पर तीन सवारी, बिना हेलमेट के चालकों पर पुलिस की विशेष नज़र रही। चार पहिया वाहनों की चेकिंग में सीट बेल्ट लगाने व यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। पुलिस के पैदल गश्त से चौराहे पर वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। चौकी प्रभारी अंकुश कुमार ने कहा कि मेजारोड बाजार की व्यवस्थाओं पर विशेष नज़र रहेगी। चोर उचक्कों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अराजकता फैलाने वालों को सलाखों के पीछे करने का काम किया जाएगा। इस दौरान उपनिरीक्षक लल्लन वर्मा, उपनिरीक्षक रामबिलाश सिंह, कांस्टेबल जलील अहमद, अखिलेश यादव, अमित कुमार, प्रांशु कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।