मेजारोड, प्रयागराज। मेजारोड बाजार में एटीएम में उचक्कों ने आंखों में धूल झोंककर एक युवक का एटीएम कार्ड बदलकर तीन बार में रुपए उड़ा दिए। पीड़ित ने डायल 112 पुलिस को फोन से सूचना दी। मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस भी छानबीन में जुटी हुई है।
बताया गया कि मेजा थाना क्षेत्र के बीरपुर, शुक्लपुर निवासी कमलेश मिश्रा पुत्र उमाशंकर मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बुधवार दोपहर मेजारोड बाजार के भारतीय जीवन बीमा निगम के बगल स्थित हिटाची एटीएम में रुपए निकालने गया था। पीड़ित ने बताया कि वह एटीएम कक्ष में प्रवेश किया, तभी तीन लोग आए और अपनी बातों में झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। कुछ देर में तीन बार में करीब 25 हजार रुपए निकाल लिए गए। पीड़ित ने तत्काल मौके पर डायल 112 पुलिस को बुलाया। मौक़ा मुआयना कर डायल 112 चली गई। पीड़ित कमलेश मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। देखा जाए तो एटीएम कार्ड बदलकर रुपए उड़ानें का मामला मेजारोड में कोई नया नहीं है। इसके पहले भी उचक्कों ने कई बार एटीएम कार्ड बदलकर रुपए उड़ा चुके हैं।