बिजली के तारों पर भी गिरा पेड़, बिजली व्यवस्था भी बाधित
मेजारोड-कोहड़ार मार्ग भी बाढ़ की भेंट चढ़ा, राहगीरों को हुईं फजीहत
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा में मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक हुई बारिश के बीच मेजा-कोरांव मार्ग पर तेन्दुआ व मेजा के बीच पेड़ सड़क पर धराशाई हो गया। जिससे आवागमन बाधित हो गया। देर शाम उक्त सड़क पर गिरे कई पेड़ों की वजह से आवागमन बाधित हो गया तो राहगीरों का आना-जाना हनुमान चौराहे से लूतर-भंइया मार्ग से हो गया। वहीं मेजाखास में नहर के पास एक विशाल लिफ्ट्स का पेड़ बिजली के तारों पर जा गिरा जिससे तार क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली व्यवस्था बाधित हो गई। दिनभर हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा।
टोंस नदी में आई बाढ़ से कई दिनों से बंद है मेजारोड-कोहड़ार मार्ग
वहीं मेजारोड-कोहड़ार मार्ग पर भी टोंस नदी में आई बाढ़ की वजह से कई दिनों से उक्त रास्ता बंद हो गया है। उस पर आने-जाने वाले वाहन भटौती चौराहे से हनुमान चौराहे पर पहुंचे और लूतर-भंइया मार्ग से होकर निकलने लगे। जिससे राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी काफी फजीहतों का सामना करना पड़ा। मेजा-कोरांव मार्ग पर गिरे पेड़ बिजली के तारों को भी ध्वस्त कर दिए। मेजाखास के पास नहर पर स्थित एक विशाल लिप्टस का पेड़ बिजली के तार पर धराशाई हो गया। गनीमत रही कि मौके पर वहां कोई मौजूद नहीं था नहीं तो हादसा हो सकता था। हालांकि पेड़ गिरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बारिश को लेकर बीएसए ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में किया एक दिन अवकाश
बता दें कि मंगलवार सुबह से लेकर शाम तक हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। लोग घरों से निकलने के लिए सुबह से ही बारिश के निकलने का इंतजार करते रहे लेकिन देर शाम तक बारिश नहीं बंद हुई। बारिश को देखते हुए बीएसए प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में 18 सितंबर बुधवार को अवकाश घोषित कर दिया। देर रात आए अवकाश घोषित किया गया।