Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

ठंडे बस्ते में आश्वासन: अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा शहीद के घर जाने का रास्ता

SV News

रास्ता बनाए जाने की मांग को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर शहीद की पत्नी

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के मदरा मुकुंदपुर गांव निवासी शहीद रविशंकर यादव की पत्नी शांति देवी अपने बस्ती के खराब कच्चे रास्ते के निर्माण के लिए कई सालों से अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रही हैं। लेकिन आज तक शहीद के घर तक जाने वाले रास्ते को नहीं बनाया जा सका। उक्त रास्ता कच्चा एवं गड्ढा युक्त है। बस्ती के लोगों को भी आने-जाने में बहुत परेशानी होती है। कई बार संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से उक्त रास्ते के निर्माण की मांग की गई लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला और आश्वासन को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। शहीद के बेटे अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि उनके पिता शहीद रविशंकर यादव सन् 1998 में मणिपुर इंफाल में आईडी बम धमाके में शहीद हो गए थे। वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में चालक के पद पर तैनात थे। उसके बाद तत्कालीन प्रशासन द्वारा शहीद मार्ग सहित कई सुविधाओं को देने का आश्वासन दिया था। कई बार क्षेत्र के सांसद व विधायक को उक्त समस्या के बारे में अवगत कराया गया। लेकिन कोई काम नहीं किया गया। शहीद की पत्नी शांति देवी ने उपजिलाधिकारी व जिलाधिकारी को पत्र लिखकर रास्ते के निर्माण की मांग की है।

إرسال تعليق

1 تعليقات
  1. सांसद तो कोई कम कराने लायक नहीं है जनता उनको जीता कर मूर्ख बन गई जब सत्ता में थे करछना के विधायक थे तब मुंगारी वाली रोड नहीं बनवा पाए वह क्या बनवाएंगे वह तो दूर गांव की हैं अधिकारी चाहे तो बन जाएगी

    ردحذف
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad