Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

स्टेशनों पर मोबाइल चुराने वाले गैंग का भंडाफोड़, लाखों रुपए के मोबाइल व नगदी के साथ पांच धराए

SV News

एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर की कार्रवाई

प्रयागराज (राजेश सिंह/श्रीकान्त यादव)। एसओजी यमुनानगर व थाना मेजा की संयुक्त पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसओजी व पुलिस टीम ने स्टेशनों पर मोबाइल चुराने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है और गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से करीब छः लाख रुपए की कीमत के मोबाइल फोन व करीब 15 हजार रुपए बरामद किया है। प्रयागराज के रिजर्व पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर एसओजी व पुलिस के सफलता की जानकारी दी। 
बता दें कि सोमवार को एसओजी प्रभारी यमुनानगर नवीन सिंह मय फोर्स व मेजा के थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय, दरोगा श्रीगोविन्द सिंह, दरोगा बलवंत यादव व दरोगा जितेन्द्र मौर्य ने थाना मेजा पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सोमवार को नवोदय विद्यालय मोड़ के पास थाना क्षेत्र मेजा से चोरी के 41 अदद मोबाइल के साथ पांच अभियुक्त शिवकुमार पुत्र स्व. कुवंर बहादुर सिंह निवासी ग्राम कोलेपुर थाना जिगना जिला मिर्जापुर, सुभाष कुमार य़ादव पुत्र स्व. शारदा प्रसाद निवासी ग्राम परमान्दपुर रिखीपुर थाना हण्डिया प्रयागराज, प्रथम वाल्मीकी पुत्र कुल्लू निवासी हरिजन बस्ती थाना दारागंज प्रयागराज, हसनैन उर्फ शाहुल पुत्र मो. जाहिद उर्फ मकबूल निवासी अकोडा थाना कौधियारा प्रयागराज, अजय आदिवासी पुत्र रघ्घू आदिवासी निवासी मइयन थाना वैराड जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनका पूर्व का भी आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में विभिन्न मुकदमे दर्ज़ हैं।
पूछताछ में गिरफ्तार मोबाइल चोरों ने बताया कि हम लोग रेलवे स्टेशन मेजारोड, रेलवे स्टेशन छिवकी, रेलवे स्टेशन माण्डा रोड, रेलवे स्टेशन नैनी, संगम क्षेत्र, बस स्टैण्ड व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों से मोबाईल व बैग चोरी कर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को औने-पौने दाम पर बेच देते हैं। आज हम लोग चोरी की सभी मोबाइल को ग्राहकों को बेचने की नियत से मोबाइलों को आपस में बांट रहे थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad