मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। धनतेरस के साथ ही दीपावली त्यौहार का आगाज हो चुका है। ऐसे में धनतेरस के दिन मंगलवार को बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। सड़कों पर वाहनों का बोझ नजर आया। ऐसे में यातायात को सुचारु रखने के लिए पुलिस को व्यवस्था संभालनी पड़ी। देर शाम सहायक पुलिस आयुक्त मेजा रवि कुमार गुप्ता ने बाजारों का निरीक्षण कर व्यवस्था परखी और पुलिसकर्मियों को जरुरी सुझाव दिए। थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने भी थाना क्षेत्र के कई चौराहों पर भ्रमण कर व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने में जुटे रहे।
मंगलवार को मेजा क्षेत्र के कई बाजार के चौराहों पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था। पुलिस ने बैरियर लगाकर व्यवस्था को मजबूत बनाए रखा। फिर भी धनतेरस पर खरीदारों की भीड़ रही और लोग खरीदारी में जुटे रहे।
देर शाम सहायक पुलिस आयुक्त मेजा रवि कुमार गुप्ता ने पुलिस टीम के साथ मेजारोड बाजार में पैदल गश्त की। साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यापारियों से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने के लिए कहा। कहा कि त्यौहार हम सब का है इसे मिलजुल कर मनाए और शांति व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने पुलिस टीम को व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान धनतेरस के पूरे दिन मेजारोड पुलिस चौकी प्रभारी अंकुश कुमार, दरोगा रामबिलास सिंह, दरोगा सचिन गुप्ता, दरोगा बृजेश कुमार, कांस्टेबल विकास शर्मा, प्रांशु कुमार सहित कई पुलिसकर्मी लगे रहे।