Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

गंगानगर में रेप-मर्डर के आरोपी को पुलिस ने मारी गोली

 

sv news

10 साल की बच्ची के हाथ तोड़े, बेहोश हुई तो रेप किया, फिर मार डाला

प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर में 10 साल की बच्ची से रेप और उसकी बेरहमी से हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार रात को आरोपी भागने लगा तो पुलिस ने दौड़ाकर उसे गोली मार दी। गोली उसके पैर में लगी।

पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। एनकाउंटर स्पॉट से एक तमंचा बरामद किया। आरोपी का नाम मुकेश कुमार (29) है। 4 अक्टूबर को क्लास-2 में पढ़ने वाली मासूम की लाश खेत में मिली थी। उसके शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे। पूरा मामला सोरांव का है।

sv news


एनकाउंटर के बाद डीसीपी गंगानगर कुलदीप गुनावत समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। एनकाउंटर के बाद डीसीपी गंगानगर कुलदीप गुनावत समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गांव के मुकेश कुमार का बिहेवियर घटना वाले दिन से बदला है। 8 दिन बाद वह अपने घर से फरार हो गया।

मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली कि सोरांव के जूड़ापुर हाईवे के पास मुकेश है। टीम मौके पर पहुंची। खुद को घिरता देख मुकेश ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मुकेश पर गोली चलाई, जो उसके पैर में लग गई। मुकेश की जेब से बच्ची के कान की बाली बरामद की गई।

डीसीपी गंगानगर कुलदीप गुनावत ने बताया- मुकेश ने बच्ची से रेप और हत्या की वारदात कबूल ली है। पूछताछ में मुकेश ने बताया- बच्ची पहले मेडिकल स्टोर गई। इसके बाद वहां से दुर्गा पंडाल की ओर जा रही थी। वो पैदल थी।

मुकेश ने पुलिस को बताया- मैं उस दिन साइकिल से शराब पीने के लिए हाईवे की तरफ जा रहा था। मैंने उस लड़की को देखा। उससे पूछा- कहा जा रही हो। तो वो बोली- पंडाल में कार्यक्रम चल रहा है, उसे देखने जा रही हूं। लड़की का घर मेरे घर से कुछ ही दूरी पर है। इसलिए वो मुझे अच्छे से जानती थी।

आरोपी ने कहा- मैंने उससे कहा कि चलो मैं छोड़ देता हूं। इसके बाद मैंने उसे साइकिल पर आगे बैठा लिया। इस दौरान मेरी नीयत खराब हो गई। आरोपी ने अपनी दरिंदगी कबूल करते हुए कहा- मैं उसे खेत की तरफ ले गया। इस दौरान वो मुझसे बोली कि वहां क्यों ले जा रहे हो। तब मैंने उससे कहा कि कुछ काम है। जब मैं खेत पर पहुंचा, तो उससे कपड़े उतारने को कहा। लेकिन, वो चिल्लाने लगी। इसलिए मैंने उसे बहुत मारा। इतना मारा कि वो बेहोश हो गई। मुझे लगा कि मैं पकड़ा जाऊंगा। इसलिए मैंने उसकी हत्या कर दी।

10 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आई। बच्ची के दोनों हाथ मोड़कर तोड़े गए। शरीर पर चोट के 7 निशान मिले थे। बच्ची के स्वाब की स्लाइड प्रिजर्व की गई है। पूरे मामले में फोरेंसिक टीम ने कई एविडेंस जुटाए। इसमें एक साक्ष्य क्राइम स्पॉट से मिली एक जोड़ी चप्पल रही। ये स्लीपर थीं। इन्हीं चप्पलों के सहारे पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई और आरोपी तक पहुंची। गांव वालों से मिले इनपुट के बाद मुकेश कुमार को चिह्नित किया गया। गांव के लोगों ने बताया- मुकेश नशे का आदी है। अक्सर गंदी-गंदी बातें करता था और लोगों को राह चलते गालियां देता था।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad